कासना ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: हनी ट्रैप करने वाले 02 अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से हनी ट्रैप कर लिये गये 01 लाख 90 हजार रूपये नगद बरामद।दिनांक 04.12.2025 को वादी द्वारा थाना कासना पर लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया कि अभियुक्ता 1.विनिशा 2.खुशी व 02 लड़के अज्ञात द्वारा वादी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर जबरदस्ती पाँच लाख रुपये वसूल कर लिये गये तथा वादी के साथ मारपीट की गयी। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कासना पर मु0अ0सं0 286/2025 धारा 308(2), 115(2), 61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गयी, गठित टीम द्वारा मैनुअल इंटेलिजेस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से घटना कारित करने वाले अभियुक्त 1-दीपांशु पुत्र देव 2-विनिशा पुत्री दयाचन्द 3-खुशी पुत्री दयाचन्द को सावत्री बाई इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना से संबंधित 01 लाख 90 हजार रूपये नकद बरामद किये गये है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह तीनों मिलकर किसी अविवाहित व्यक्ति को अपने जाल में फंसाते है और फिर शादी के नाम पर पैसो की मांग करते है। अविवाहित व्यक्ति, जिसको लड़कियो से बात करने का शौक होता है इसी बात का फायदा उठाकर विनिशा ने वादी से बातचीत करना शुरू किया। इसके उपरांत योजना के अनुसार खुशी भी वादी के साथ बात करने लग गयी। दिनांक 29.11.2025 को इन लोगो ने एक राय होकर वादी को निहालदेव पार्क, कासना में बुलाया जहां इन्होने वादी से विनिशा के साथ गोवा घूमने के लिए 5 लाख रूपये भी मंगवाये थे। इसके बाद विनीशा, उसकी बहन और उसके बॉयफ्रेंड दीपांशु तथा बॉयफ्रेंड के साथी अजय द्वारा वादी के साथ मारपीट कर पैसे ले लिए गये और चैटिंग वायरल करके बदनाम करने व जान से मारने की धमकी दी गई। फरार अभियुक्त अजय की तलाश की जा रही है।
अभियुक्त 1-दीपांशु पुत्र देव निवासी मुंजी खेडा, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष।
2-विनिशा पुत्री दयाचन्द वर्तमान पता कस्बा कासना, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष। 3-खुशी पुत्री दयाचन्द वर्तमान पता कस्बा कासना, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर उम्र उम्र 19 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-01 लाख 90 हजार रूपये नकद
पंजीकृत अभियोग -मु0अ0सं0 286/2025 धारा 308(2), 115(2), 61(2) बीएनएस थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।
एक टिप्पणी भेजें