ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता: स्थित आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज के एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज विभाग द्वारा फॉर पीस एंड डेवलपमेंट के अवसर पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था – “शांति एवं सतत विकास के लिए विज्ञान”।
कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ. ओ. पी. चौधरी द्वारा स्वागत भाषण के साथ किया गया। कार्यक्रम स्थल कक्ष संख्या 229 उत्साह और ऊर्जा से भरा हुआ था, जहाँ विद्यार्थियों की भारी उपस्थिति देखने को मिली। इस प्रतियोगिता का सफल संचालन डॉ. हिमानी खंडुरी (एसोसिएट प्रोफेसर, ए.एस.एच विभाग) के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने विज्ञान के माध्यम से शांति एवं सतत विकास पर अपने रचनात्मक दृष्टिकोण को सुंदर पोस्टरों के रूप में व्यक्त किया। इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति कौशल, तार्किक सोच एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया।
विजेताओं की सूची इस प्रकार है —
स्थान छात्र/छात्रा का नाम कक्षा शाखा
प्रथम अदिति पांडेय बी.टेक प्रथम वर्ष सीएसई
द्वितीय अभिषेक गुप्ता बी.टेक प्रथम वर्ष एआईएमएल तृतीय रंजीत कुमार बी.टेक प्रथम वर्ष सीएसई तृतीय ऋषिका श्रीवास्तव बी.टेक प्रथम वर्ष एआईएमएल तृतीय आर. तनुश्री बी.टेक प्रथम वर्ष एआईएमएल प्रतियोगिता अत्यंत उत्साहजनक रही तथा सभी प्रतिभागियों को दर्शकों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम ने छात्रों को अपनी रचनात्मकता, उत्कृष्टता एवं प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्रदान किया।आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज सदैव छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह कार्यक्रम इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा, जिसने विद्यार्थियों को नई प्रेरणा एवं सीख प्रदान की।
एक टिप्पणी भेजें