गौतमबुद्धनगर/फेस वार्ता: मुख्य विकास अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में निराश्रित गोवंश संरक्षण एवं गौ-आश्रय स्थलों के संचालन के संबंध में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों सहित जनपद के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी एवं उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आगामी शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए सभी गौ-आश्रय स्थलों में गोवंश को शीत से संरक्षण प्रदान करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ किए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी आश्रय स्थलों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने, गोवंशों हेतु हरे चारे एवं ताज़े पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, गौशालाओं में प्रकाश की समुचित व्यवस्था बनाए रखने तथा जहां हरा चारा उपलब्ध नहीं है वहाँ साइलेज उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किए गए।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न
FACE WARTA news
0
एक टिप्पणी भेजें