ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता: भारत सरकार द्वारा आयोजित लैंगिक भेदभाव के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान के लॉन्चिंग के अवसर पर जिला विकास अधिकारी महोदय के निर्देशन में वेदिका फाउंडेशन और उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, के संयुक्त तत्वावधान में “एक साथ, एक आवाज – समानता के लिए संकल्प का आगाज़” विषय पर आधारित राष्ट्रीय स्तर के लैंगिग भेदभाव के ख़िलाफ़ सामुदायिक अभियान का शुभारंभ बढ़पुरा गाँव में किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण समुदायों से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में फैले लैंगिक भेदभाव को समाप्त करना, समुदाय में जागरूकता लाना और समानता के लिए सामूहिक संकल्प को आगे बढ़ाना है।
अतिथियों के प्रेरक उद्बोधन
उद्घाटन सत्र में अखिलेश कुमार प्रजापति (यू पी इस आर एल एम, विकास भवन),
श्री अंकित कुमार " मसलाभाई",
तथा प्रियंका (वन स्टॉप सेंटर, गौतमबुद्ध नगर) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अखिलेश कुमार प्रजापति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और पुरुषों—दोनों को समान अवसर मिलना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस अभियान को जागरूकता और परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। अंकित कुमार ने युवाओं और समुदाय की सक्रिय भागीदारी पर जोर देते हुए बताया कि उनका मंच मसलबाई समाज की समस्याओं को खुलकर सामने लाने और उनका समाधान खोजने में कार्यरत है।
प्रियंका ने अपने संबोधन में लैंगिक हिंसा, महिला सुरक्षा और सरकारी सहायता प्रणाली की जानकारी साझा की। उन्होंने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि घरेलू हिंसा की स्थिति में सरकार पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी वेदिका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. सपना आर्या जी ने लैंगिक समानता एवं संवेदनशीलता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल महिलाओं के सशक्तिकरण का माध्यम नहीं, बल्कि एक ऐसे समाज की नींव है जहाँ हर व्यक्ति को समान अवसर और सम्मान मिले। उन्होंने सरकारी योजनाओं और उनके प्रभावी उपयोग की जानकारी भी साझा की।कार्यक्रम में कुशल उद्यमी सरस्वती, जिन्होंने आचार व्यवसाय के जरिए पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी पहचान बनाई है, अपनी टीम के साथ उपस्थित रहीं और कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।इसके साथ वेदिका फाउंडेशन की वालंटियर टीम में रिया तिवारी, ललित बाबू, बॉबी, शान एवं स्वस्ति आर्या ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
एक टिप्पणी भेजें