Top News

हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

नोएडा/फेस वार्ता: थाना फेस 2 हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, निशादेही पर घटना में प्रयुक्त छुरा (आलाकत्ल) व खूनालूदा जैकेट बरामद। थाना फेस 2 अभियुक्त सोनू पुत्र सुरेशचन्द को घटना के 08 घण्टे के अन्तराल में ही मदरसन कम्पनी की पिछली दीवार के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 01 छुरा (आलाकत्ल) व खूनालूदा जैकेट बरामद किया गया।
अभियुक्त सोनू पुत्र सुरेशचन्द को यह शक था कि मृतक गोलू पुत्र श्रीराम सिंह उसकी पत्नी से बात करता है बार-बार मना करने पर भी ना मानने पर अभियुक्त ने दिनांक 08.11.2025 को गोलू पुत्र श्रीराम सिंह निवासी ग्राम करचला थाना सहियाल जनपद औरैया हाल निवासी गली नंबर 37 याकूबपुर उम्र करीब 22 वर्ष पर चाकू से वार कर दिया जिससे गोलू उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गया घायल गोलू को परिजनों द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों द्वारा गोलू उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया। वर्तमान समय में मृतक ई-रिक्शा चलाने का कार्य करता था। सोनू पुत्र सुरेशचन्द निवासी ग्राम गागोपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत हाल निवासी गली न0 37, किराये का मकान याकूबपुर थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 32 वर्ष, शिक्षा- कक्षा 08 तक
अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0स0 549/2025 धारा 103(1) बीएनएस थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-
01 छुरा (आलाकत्ल), 01 जैकेट ( खूनालूदा)

Post a Comment

और नया पुराने