ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता: थाना नॉलेज पार्क मोबाइल फोन चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 07 मोबाइल फोन व अवैध शस्त्र बरामद।कार्यवाही थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक्सपोमार्ट के पास से अभियुक्त 1. शाहिद उर्फ चऊआ पुत्र पूसा 2. मौहम्मद अफसर पुत्र मौ0 फिरोज को चोरी के 07 मोबाइल फोन मय 01 अवैध चाकू के गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1- शाहिद उर्फ चऊआ पुत्र पूसा निवासी मौहल्ला चरियाल डीएम रोड थाना कोतवाली नगर जिला बुलन्दशहर हाल पता झुग्गी झोपडी सूरजपुर थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 23 वर्ष
2. मौहम्मद अफसर पुत्र मौ0 फिरोज निवासी बडोल जिला कैमूर (बिहार ) हाल पता किराये का मकान हल्दौनी थाना इकोटेक 03 गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष पंजीकृत अभियोग : 1-मु0अ0सं0 275/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस थाना नॉलेजपार्क कमि0 गौतमबुद्धनगर
2- मु0अ0सं0 276/2025धारा 317(5) बीएनएस व 4/25 arms act थाना नॉलेजपार्क
बरामदगी :7 मोबाइल फोन, 1 अवैध चाकू
एक टिप्पणी भेजें