Top News

सब-जूनियर बालिका वर्ग की जिला स्तरीय फुटबॉल ट्रायल स्पर्श ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में संपन्न।

गौतमबुद्धनगर, फेस वार्ता: सब-जूनियर बालिका वर्ग की जिला स्तरीय फुटबॉल ट्रायल स्पर्श ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में संपन्न खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और बालिकाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला खेल कार्यालय, गौतमबुद्धनगर द्वारा आज सब-जूनियर बालिका वर्ग की जिला स्तरीय फुटबॉल ट्रायल का सफल आयोजन स्पर्श ग्लोबल स्कूल, सेक्टर-20, ग्रेटर नोएडा में किया गया। इस ट्रायल में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से कुल 60 बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। 
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली ने जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया के उपरांत योग्य खिलाड़ियों को आगामी 31 अक्टूबर 2025 को मेरठ स्थित कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित होने वाली मंडलीय स्तरीय फुटबॉल ट्रायल के लिए चयनित किया गया है।
उन्होंने बताया कि ट्रायल के सफल संचालन हेतु गठित चयन समिति में फुटबॉल एसोसिएशन से नामित शारुख, स्पर्श ग्लोबल स्कूल के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. अजीत नागर तथा बी.एल.एस. वर्ल्ड स्कूल की शारीरिक शिक्षा निदेशक रितु चौधरी सम्मिलित रहीं।चयन समिति द्वारा मंडल स्तरीय ट्रायल हेतु चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं खुशबू, दिशू, शिवानी, शैली, दीपिका, आशी, मोनिका, मानसी, काव्या, रिया, आहिस्ता, नेहा, आराध्या, पुष्पा, वाणी, यशिका तथा पवानी।
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि बालिकाओं का खेलों में बढ़ता सहभागिता क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। जिला खेल कार्यालय बालिकाओं को बेहतर प्रशिक्षण और अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर कार्यरत है।उन्होंने यह भी बताया कि चयनित बालिका फुटबॉल टीम अब जनपद गौतमबुद्धनगर का प्रतिनिधित्व करते हुए मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में अपने कौशल का प्रदर्शन करेगी।

Post a Comment

और नया पुराने