Top News

मोबाइल चोर गिरफ्तार।

नोएडा/ फेस वार्ता: थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से करीब 02 वर्ष से मु0अ0सं0 54/2024 धारा 457/380/411 भादवि में वांछित अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र लौरिक राय को सेक्टर-14ए पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 03 चोरी के मोबाइल फोन व 01 अवैध तमंचा .312 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।अभियुक्त द्वारा पूर्व में अपने सह अभियुक्तगण के साथ मिलकर हरौला मार्किट, सेक्टर-5 नोएडा मे एक मोबाइल फोन की दुकान के शटर के ताले को काटकर चोरी की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में फेस-1 पर मु0अ0सं0 54/2024 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत है। 
पूछताछ का विवरण-अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह अपने सह अभियुक्तगण के साथ मिलकर मार्किट में मोबाइल फोन की बडी दुकान की रैकी करके उक्त दुकान से मोबाइल फोन चोरी करके नेपाल मे बेच देता है। अभियुक्त द्वारा अपने सह अभियुक्त इरफान पुत्र मौ हारून व सुनील पुत्र धर्मेन्द्र पाल के साथ मिलकर माह फरवरी 2024 में ग्राम हरौला की मार्किट से एक दुकान के शटर का ताला काटकर मोबाइल फोन चोरी किये गये थे। इनके द्वारा सभी मोबाइल फोन नेपाल में जाकर अलग-अलग लोगो को बेच दिये गये थे, जिसमे इन्हे 2 लाख रूपये प्राप्त हुए थे। इनके द्वारा सभी रूपये खर्च कर दिये गये है। अभियुक्त के 02 साथियों इरफान व सुनील को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 
अभियुक्त का विवरण-
अनिल कुमार पुत्र लौरिक राय निवासी कस्बा व थाना घोड़ासन, जिला पूर्वी चम्पारण (बिहार) वर्तमान पता डीएलएफ फेज-3, नाथूपुर गाँव, गुरुग्राम हरियाणा उम्र 32 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरण-1-मु0अ0सं0 456/2025 धारा 317(5) बीएनएस व 3/25 आर्मस एक्ट थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर।
2-मु0अ0सं0 54/2024 धारा 457/380/411 भादवि थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण-1-03 चोरी के मोबाइल फोन, 2-01 अवैध तमंचा .312 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस।

Post a Comment

और नया पुराने