Top News

थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।


गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता: थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।घटना का विवरण-दिनांक 15.10.2025 को थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत अभियुक्तगण द्वारा मजरूब 1.सुमित कुमार पुत्र लेखराज 2.अनिकेत पुत्र सतीश निवासीगण कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर के साथ लाठी-डन्डो से मारपीट की गयी थी जिसके सम्बन्ध में पीड़ित सुमित कुमार के भाई की तहरीर के आधार पर थाना रबूपुरा पर मु0अ0सं0 230/2025 धारा 191(2)/190/115(2)/352/109/309(4) बीएनएस व 3(1)(द) /3(1)(ध) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया था। मारपीट में घायल मजरूब अनिकेत पुत्र सतीश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान दिनांक 24.10.25 को मृत्यु हो गई थी। मजरूब अनीकेत की मृत्यु के पश्चात मुकदमा उपरोक्त में धारा 109 बीएनएस को धारा 103(2) बीएनएस में तरमीम किया गया था। 
कार्यवाही का विवरण- दिनांक 25.10.2025 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अंकित पुत्र वीरेन्द्र को सेक्टर-18 गौर यमुना सिटी से गिरफ्तार किया गया है। थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त में नामजद 03 अभियुक्त 1.युवराज मीणा पुत्र पप्पू मीणा 2.जितेन्द्र जीतू मीणा पुत्र जुगेन्द्र मीणा 3.रचित पुत्र बॉबी निवासीगण कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 04 टीमो का गठन किया गया है।
अभियुक्त का विवरण- 
अंकित पुत्र वीरेन्द्र निवासी मौहल्ला मीणा ठाकुरान कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष।
पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.युवराज पुत्र पप्पू निवासी कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर।
2.जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र जोगेन्द्र निवासी कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर।
3.रचित पुत्र बॉबी निवासी कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर।
अभियोग का विवरण-मु0अ0सं0 230/2025 धारा 191(2)/190/115(2)/352/103(2)/309(4) बीएनएस व 3(1)(द)/3(1)(ध) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर।

Post a Comment

और नया पुराने