Top News

सी.आर.एच. अस्पताल, चाई-3 ग्रेटर नोएडा ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस।

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता:
 चाई-3में सी.आर.एच. अस्पताल ने अपने तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्थापना दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का आयोजन अस्पताल के निदेशक डॉ. हरप्रीत कोचर एवं डॉ. रचना कोचर के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक तेजपाल नागर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज जी ने की। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य केक काटकर समारोह को यादगार बनाया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के सलाहकार रहे एच.एन. शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजपाल राठी, हिंदू महासभा गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह, डॉ. राजेश शर्मा, विक्रम यादव, राजकुमार शर्मा, सुनील दत्त शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं चिकित्सकगण उपस्थित रहे।अतिथियों ने अस्पताल द्वारा बीते तीन वर्षों में क्षेत्रवासियों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अस्पताल प्रबंधन ने भी समाज के प्रति निरंतर सेवा भाव से कार्य करने का संकल्प दोहराया।

Post a Comment

और नया पुराने