ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: ग्राम बिरौडा बाबा मोहन राम मंदिर प्रांगण में चल रही भागवत कथा के प्रथम अध्याय में व्यास पीठ पर कथावाचक संगीता शास्त्री के बुखार बिंदु से भगवान श्रीकृष्ण जी की जीवन गाथा, भगवान ने रची उसका वर्णन किया .दुष्ट और अशुभ शक्तीयोंका विनाश किया , कर्म के अनुसार भक्तीप्रेम देकर दुष्टोंको दंड दिया है ऊनका संहार किया अच्छा कर्म करो अच्छा फल मिलेगा बुरा करो तो सबक सिखाया भागवत कथा भक्ती और ज्ञान का भंडार है भागवत , साक्षात भगवान का स्वरूप है ईंद्रदेव ने शुकदेव महारज से कहा था अमृत लेलो राजा परीक्षित को अमर कर दो स्वर्ग में ये आनंद नहीं है ये सब लीलाएं भगवान ने इस पृथ्वी पर करके पृथ्वी को पावन किया है जहाँ हम भी भगवान की लिलाए सुन सकते हैं अनुभव कर सकते हैं जिसे ज्ञान और मोक्ष के द्वार खुलते हैं राकेश नंबरदार प्रशांत नरेंद्र मावी ओमवीर प्रधान रवि भाटी कंवर सिंह भाटी धर्मवीर नंबरदार गोपी नंबरदार अशोक भाटी प्रमोद मुखिया जितेंद्र भाटी
ग्राम बिरौड के बाबा मोहन राम मंदिर प्रांगण में भागवत कथा!
FACE WARTA news
0
एक टिप्पणी भेजें